ब्रेकिंग:

खदरा में सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न, परिणय सूत्र में बंधे सात जोड़े

लखनऊ। महर्षि कश्यप मेमोरियल एजुकेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बुधवार को लखनऊ कान्वेंट स्कूल दीनदयाल नगर खदरा में सम्पन्न हुआ। जिसमें 7 जोड़े एक दूसरे के साथ साथ जन्मों तक साथ निभाने के लिए सात फेरे लियेे। विवाह समारोह की शुरुआत बारात से हुई। सभी दूल्हे घोड़े पर सवार होकर बैण्ड बाजे की धुनों के साथ निकले। बारात शाम 4 बजे हरिओम जनता शिव मन्दिर से प्रस्थान कर विवाह स्थल लखनऊ कान्वेन्ट स्कूल दीनदयाल नगर खदरा पहुंची। जहां पर जयमाल का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री आशुतोष टंडन व क्षेत्रीय विधायक डा0 नीरज बोरा पहुंचे। संयोजक सीताराम कश्यप ने बताया कि विवाह में सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान दिया गया। विवाह में पिंकी देवी गौड़ का सुनील निषाद के साथ, सुधा देवी का राजू कश्यप के साथ रीना रावत का सुमित कुमार के साथ, गुड़िया कश्यप का चंदन कश्यप के संग, शिवानी धानुक का विकास के संग, रजनी कश्यप का रमाशंकर कश्यप और लक्ष्मी कश्यप का पंकज कुमार कश्यप के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर समारोह के मुख्य संयोजक सीताराम कश्यप, जमुना देवी कश्यप, आकाश कश्यप, अजय कुमार एड0, माता प्रसाद नेता, श्याम कश्यप, विजय कश्यप, रितू कश्यप मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य समापन

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी माण्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com