ब्रेकिंग:

खड्ड में पड़ी मिली वृद्धा की लाश, पुलिस ने नहीं कराया पोस्टमार्टम

फर्रुखाबाद। बीते लगभग एक दिन से लापता वृद्धा की लाश सड़क किनारे खड्ड में पड़ी मिली। उसका चेहरा लहुलुहान था। पुलिस को हत्या का शक है। लेकिन पुलिस ने परिजनों की सहमती से शव का पोस्टमार्टम नही कराया। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली बजरिया निवासी 60 वर्षीय खुर्शीदा पत्नी रशीद बीते लगभग एक दिन से घर से लापता बतायी जा रही थी। उनके परिजनों ने थाना पुलिस को तहरीर भी दी थी। जिसके बाद परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे। लेकिन कोई पता नही चला। बुधवार को दोपहर बाद थाना राजेपुर क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर जमापुर रोड के निकट सड़क किनारे खड्ड में खुर्शीदा की लाश पुलिस को मिली। उसके सिर में खून लगा था। हाथों व घुटनों में भी चोट के निशान थे।

सूचना मिलने पर मृतका का पुत्र तालिब आदि मौके पर पंहुचे। परिजनों के अनुसार महिला का मानसिक संतुलन ठीक नही था। फिलहाल महिला की हत्या की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस को मौके पर एक जोड़ी पुरुष की चप्पल भी मिली। मौके पर दरोगा दीपक त्रिवेदी,किरण नागर व उदय भान आदि फोर्स के साथ आ गये। उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।लेकिन बाद में परिजनों ने अपने सभी आरोप वापस लेकर पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। उन्होंने लिखित में पुलिस को तहरीर दी जिसमे कोई कार्यवाही ना करने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों ने कोई कार्यवाही ना करने के लिए लिखकर दे दिया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम नही कराया गया।

Loading...

Check Also

कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाये कंबल

गौरव सिंह, लखनऊ : कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com