ब्रेकिंग:

कड़ी कार्रवाई : काला दिवस मनाने में तीन सिपाहियों सहित निपटे तीन थानों के SHO, DGP मुख्यालय पर हुई बैठक

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चर्चित एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या करने पर बर्खास्त हुए सिपाही प्रशांत चौधरी व संदीप कुमार के समर्थन में शुक्रवार को लखनऊ में कुछ सिपाहियों ने काला दिवस मनाने का प्रयास किया। इसकी फोटो वायरल होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अनुशासनहीनता करने वाले सिपाहियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई। लखनऊ के तीन थानों के प्रभारी हटा दिए गए और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। मिर्जापुर में एक बर्खास्त सिपाही अविनाश को गिरफ्तार किया गया। वहीं अमेठी में जामो थाने के इंस्पेक्टर ने फेसबुक पर विवादित टिप्पणी कर दी। अमेठी के एसपी ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।


मुख्यमंत्री द्वारा मामले में कड़ा रुख अपनाए जाने के बाद डीजीपी मुख्यालय में बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह अरिवंद कुमार, डीजीपी ओपी सिंह, एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार को बुलाकर मामले की जानकारी की। उन्होंने अनुशासनहीनता करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलों में पुलिस अधीक्षकों को सतर्क कर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
शाम को डीआईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि लखनऊ के तीन थानों नाका, अलीगंज और गुड़म्बा में सिपाहियों ने काला फीता बांध कर फोटो वायरल की। इस अनुशासनहीनता के लिए जिम्मेदार माने गए नाका थाने के इंस्पेक्टर परशुराम सिंह, अलीगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश यादव और गुडंबा के इंस्पेक्टर धर्मेश कुमार शाही को हटा दिया गया है। प्रदेश के किसी अन्य हिस्से से ऐसी घटना की सूचना नहीं है।

वहीं गोँडा के खरगूपुर में भी प्रशांत चौधरी के बर्खास्तगी को लेकर आरक्षी और सब इंस्पेक्टर के काली पट्टी बांधने की जानकारी मिली है। विरोध करने वालों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया। सिपाहियों के लामबंद होने के बारे में एसपी लल्लन सिंह ने बताया कि यहां कोई भी लामबंद नहीं है और न ही चंदा भेजने की सूचना है।

लखनऊ में सबसे पहले गुड़म्बा थाने में सिपाहियों की काला फीता बांधे हुए फोटो वायरल हुई। इसमें थाने के अंदर इंस्पेक्टर के कमरे से चंद कदम पर सिपाहियों ने काला फीता बांध कर फोटो खिंचवाई। फिर ये फोटो वायरल कर दी। कुछ देर बाद ही नाका और अलीगंज थाने के सिपाहियों की भी इस तरह फोटो वायरल होने लगी। बाहर के जिले के एक एसपी के कार्यालय के अंदर भी सिपाहियों के विरोध की फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का केन्द्र बनी रही। यह फोटो बाद में पुरानी पाई गई।
अनुशासनहीनता करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी
डीआईजी कानून एवं व्यवस्था प्रवीण कुमार ने कहा कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं होगी। काला फीता बांध कर विरोध जताने वाले अन्य सिपाहियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखी जा रही है। एटा के निलम्बित सिपाही सर्वेश चौधरी के खिलाफ और कार्रवाई भी की जा रही है। डीआईजी प्रवीण कुमार ने इस बात से इनकार किया कि सिपाही संगठित होकर इस तरह विरोध जता रहे हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com