मुंबई: आईपीएल 2018 के क्वालिफायर-1 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबर्दस्त मुकाबला हुआ. आखिरी क्षणों तक रोमांचक रहे इस मैच में चेन्नई ने फाफ डुप्लेसिस के नाबाद 67 रनों (42 गेंद, पांच चौके और चार छक्के) की बदौलत दो विकेट से जीत हासिल की और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली.मैच में 140 रन का अपेक्षाकृत छोटा लक्ष्य हासिल करने में चेन्नई को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा.निर्णायक क्षणों ने डुप्लेसिस ने मैच विजेता पारी खेली और निचले क्रम के शारदुल ठाकुर (नाबाद 15 रन, 5 गेंद, तीन चौके) के साथ टीम को जीत तक पहुंचाकर ही दम लिया. विजयी छक्का डुप्लेसिस के बल्ले से ही निकला. चेन्नई ने लक्ष्य 19.1 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. वानखेड़े मैदान पर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर सनराइजर्स का पहले बैटिंग के लिए बुलाया था. कार्लोस ब्रेथवेट के नाबाद 43 की बदौलत सनराइजर्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाए थे.
वैसे मैच में मिली हार के बावजूद सनराइजर्स के गेंदबाजों ने अपने संघर्ष से हर किसी का दिल जीता. आखिरी के ओवरों में ज्यादा रन लुटाने के कारण केन विलियमसन की टीम को हार का सामना करना पड़ा. डुप्लेसिस को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.