एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वह 40 की पार की हो गई हैं लेकिन आज भी उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल अच्छे अच्छों को मात देता है। वह हर इवेंट में एकदम डिफरेंट अंदाज में नजर आती हैं। हाल ही में एक बार उनको मुंबई के मानसून को एंजॉय करते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान शिल्पा बारिश के मौसम में ब्लैक स्लॉगन क्रॉप टॉप के साथ स्किनफिट जैगिंग में बेहद हॉट अवतार में नजर आईं।
इस जिम वेयर के साथ उन्होंन डेनिम शर्ट को अपनी कमर पर बांध रखा था, जो उनके लुक को कम्पलीट कर रही है।इसके साथ खुले बाल, ब्लैक शेड्स, न्यूड मेकअप और पिंक लिप्स उनकी स्टाइलिश अंदाज को चार-चांद लगा रहे हैं। इस कैजुअल लुक में शिल्पा ऑलओवर काफी अच्छी लग रही हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि फिल्मों से शिल्पा शेट्टी आज के समय में दूर हो गई हों लेकिन सेक्सी और ग्लैमरस अंदाज की वजह से लाइमलाइट में वह अभी भी बनी रहती हैं। वह एक दम डिफरेंट ड्रेस और स्टाइल कैरी करती हैं।
तभी तो लड़कियां उन्हें फैशन दिवा कहती हैं। शिल्पा जल्द ही फिल्म निकम्मा से 13 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं। आखिरी बार उनको फिल्म अपने में लीड रोल निभाते हुए नजर आईं थीं। फिल्म मे शिल्पा को ध्यान में रखते हुए ही एक खास रोल लिखा गया है और फिल्म के लीड पेयर अभिमन्यु दासानी और शिरले सेतिया के साथ फिल्म की कहानी में इस किरदार की भी बड़ी भूमिका रहने वाली है। शिल्पा ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और शूटिंग पर मौजूद सभी लोगों ने उनके पहले दिन सेट पर आने का खूब जश्न मनाया। ये फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज होने जा रही है। इसका निर्देशक शब्बीर खान ने किया है। इस फिल्म में शिल्पा राइटर का किरदार प्ले करेंगी।