बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की फिल्म श्अर्जुन पटियालाश् का दूसरा गाना ‘क्रेजी हबीबी वर्सेज देसी मुंडा’ रिलीज हो गया है। इस गाने में दिलजीत एक्ट्रेस सनी लियोन संग डांस करते नजर आ रहे है। गाने में दिलजीत और सनी के अलावा वरूण शर्मा भी नजर आ रहे हैं। यहां मजेदार बात यह है कि दिलजीत के होने के बाद भी ‘क्रेजी हबीबी वर्सेज देसी मुंडा’ गाने को फेमस पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा ने गाया है। इतना ही नहीं इस गाने को गुरू ने लिखा भी है।
फिल्म अर्जुन पटियाला के इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। अब इस गाने में दिलजीत और गुरू रंधावा की जोड़ी ने बेहतरीन संगीत दिया है तो दूसरी तरफ सनी लियोनी ने भी अपनी अदाएं दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गाने में सनी लियोन काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही है। फिल्म की बात करें तो इसमें दिलजीत-वरुण के अलावा लीड रोल में कृति सेनन भी है। फिल्म में दिलजीत कृति सेनन के प्यार में पागल आशिक बने नजर आएंगे। वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। फिल्म का ट्रेलर खूब तारीफें बटोर रहा है। दिलजीत की यह फिल्म 19 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।