बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे इन दिनों फिल्मों से दूर फैमिली संग समय बिता रही हैं। सागरिका इन दिनों पति और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान के साथ पेरिस में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं। इस दौरान की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। कुछ तस्वीरों में नह पति संग पोज देती दिख रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में वह पेरिस की सड़कों पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में कपल की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। कपल की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि जहीर और सागरिका ने 23 नवंबर 2017 को कोर्ट मैरिज की थी। इस शादी में दोनों के फैमिली मेंबर्स के अलावा करीबी दोस्त मौजूद थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो चक दे इंडिया के अलावा उन्होंने साल 2013 में फिल्म रश में इमरान हाशमी के साथ काम किया था। इस फिल्म में उनके जबरदस्त किसिंग सीन भी थे। पंजाबी फिल्म दिलदरिया सागरिका की हिट फिल्मों में एक है। हिन्दी पंजाबी फिल्मों के अलावा वह मराठी फिल्मों में भी कां कर चुकी हैं। वहीं खबरें हैं कि सागरिका इन दिनों किसी वेब सीरिज पर काम कर रही हैं।
क्रिकेटर पति जहीर खान संग पेरिस में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है सागरिका
Loading...