बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अक्सर कपल गोल्घ्स देते रहते हैं। बिजी शेड्यूल के बीच भी शाहिद अपनी फैमिली और खुद के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं। ये कपल अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा एक्टिव रहता है। हाल ही में एक बार फिर दोनों को जिम से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया। सामने आई इन लेटेस्ट तस्वीरों में शाहिद ग्रे टीशर्ट के साथ लोअर में बेहद कूल अंदाज में दिखे। वहीं मीरा निऑन क्राॅप टाॅप और स्किनफिट जैगिंग में स्टाइलिश दिखीं। बिना मेकअप भी मीरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। जिम के बाहर निकलते हुए कपल ने कूल अंदाज में पोज दिए। हालांकि इन तस्वीरों में दोनों अलग-अलग नजर आ रहे हैं। जहां मीरा शाहिद के आगले चल रही हैं। वहीं शाहिद अपने दोस्तों के साथ दिख रहे हैं। बता दें कि पति शाहिद की तरह मीरा भी अब काफी फिटनेस फ्रीक हो गई हैं। आए दिन उनको जिम के बाहर देखा जाता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद इन दिनों फिल्म श्कबीर सिंहश् की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रहे हैं। यह फिल्म तेलुगु की अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है। फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी अहम किरदार में नजर आईं। वहीं मीरा की बात करें तो खबरें हैं कि वह पति शाहिद के साथ एक एड फिल्म में नजर आ सकती हैं।
क्राॅप टाॅप में मीरा का स्टाइलिश लुक, जिम के बाहर कूल दिखा कपल
Loading...