सिंगर नेहा कक्कड़ फैशन सेंस और स्टाइल के मामले में इंडस्ट्री की हसीनाओं को मात देती हैं। नेहा के गाने तो हिट ही हैं लेकिन इसके साथ-साथ ही सिंगर का स्टाइल भी सुपरहिट है।इस बात का सबूत उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरें हैं। दरअसल, बीती रात नेहा मुंबई में आयोजित हुए आईफा राॅक्स 2019 में पहुंची। इस दौरान सिंगर प्रिंटिड क्राॅप टाॅप औप प्लाजो में स्टाइलिश दिखीं। इसके साथ उन्होंने लाॅन्ग श्रग कैरी किया था। तस्वीरों में वह अपना किलर फिगर दिखाती दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप करते हुए पिंक कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है। अपने इस लुक के साथ नेहा ने मिडल पार्टिंग कर बालों को खुला रखा। तस्वीरों में नेहा दिलकश अंदाज में पोज दे रही हैं। बता दें कि इवेंट में नेहा ने प्रफोर्मेंस भी दी। नेहा की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरलल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि नेहा की गिनती बॉलीवुड के बड़े सिंगर्स में होती है। नेहा ने इंडियन आइडल के सीजन-2 में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था। नेहा ने साल 2013 में फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो के लिए धतिंग नाच गाना गाया था। इस गाने के बाद उन्होंने हनी सिंह के साथ मशहूर गाना सनी सनी,फिल्म क्वीन का गाना लंदन ठुमकदा जैसे कई गाने गाए।
क्राॅप टाॅप में नेहा कक्कड़ का स्टाइलिश लुक, श्रग उतार यूं दिए पोज
Loading...