ब्रेकिंग:

क्राइस्टचर्च का बदला लेने की योजना बना रहा अमेरिकी मुस्लिम सैनिक गिरफ्तार

लास एंजलिस: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए हमले का बदला लेने के लिए लास एंजलिस में बड़े पैमाने पर हमला करने की कथित योजना बनाने के आरोप में अमरीका के एक पूर्व मुस्लिम सैनिक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बतौर सैनिक अफगानिस्तान में तैनात रहे 26 वर्षीय मार्क स्टीवन डोमिंगो को अरैस्ट किया गया है।डोमिंगो पर पिछले सप्ताह लॉन्ग बीच पर आयोजित श्वेत राष्ट्रवादी रैली के दौरान आई.ई.डी. विस्फोट करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान लेने की योजना बनाने का आरोप है। अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, डोमिंगो को गत शुक्रवार को एक अंडरकवर एजैंट ने एक पैकेट दिया। 

जिसे उसने बम समझ कर ले लिया। डोमिंगो ने ऑनलाइन पोस्ट और एफ .बी.आई. के सूत्रों के साथ बातचीत में हिंसक जिहाद की बात स्वीकार की थी। वह मुसलमानों के खिलाफ होने वाले हमलों का बदला लेकर शहीद बनना चाहता था।  अधिकारियों ने बताया कि बतौर सैनिक अफगानिस्तान में तैनात रहे 26 वर्षीय मार्क स्टीवन डोमिंगो को अरैस्ट किया गया है।डोमिंगो पर पिछले सप्ताह लॉन्ग बीच पर आयोजित श्वेत राष्ट्रवादी रैली के दौरान आई.ई.डी. विस्फोट करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान लेने की योजना बनाने का आरोप है। अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, डोमिंगो को गत शुक्रवार को एक अंडरकवर एजैंट ने एक पैकेट दिया जिसे उसने बम समझ कर ले लिया।

Loading...

Check Also

लखनऊ में हुए दुबई 100 एक्सपो के शानदार आयोजन को उद्योग जगत के जाने – माने लोगों ने सफल बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com