मेरठ। यूपी के मेरठ में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां शराब के बक्से रखने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं डॉक्टरों का मनोरंजन करने के लिए रशियन डांसर भी बुलाई गई थी। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा संचालित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में एल्यूमिनी मीट आयोजित किया गया था। इस पार्टी में मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। पार्टी के दौरान शराब के बक्सों को एंबुलेंस में रखा गया और पार्टी में डांस करने के लिए रशियन बेली डांसर बुलाई गई थी। कॉलेज की इस भद्दी तस्वीर को जब मीडिया ने दिखाया तो कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल ने इस मामले में जांच करने के आदेश दे दिए। उन्होंने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनकी जानकारी के बिना मेडिकल कॉलेज में रशियन बालाएं नचाई गई हैं। साथ ही एंबुलेंस में शराब ढोकर लाई गई। डॉक्टरों ने जाम छलकाते हुए फूहड़ गानों पर डांस किया।
मेरठ के मेडिकल कालेज में बीते दो दिन से ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन 1992 बैच के डाक्टरों का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन कर रहा है। मेडिकल कालेज परिसर में इस दौरान सोमवार को जमकर धमाल हुआ। खुले आसमान में शराब के जाम छलके, नाच-गाना हुआ. मनोरंजन के लिए रशियन डांसरों का डांस भी रखा गया और इस सबके बीच मरीजों से जुड़े संसाधन शराब ढोने में लगाये गये। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1966 में की गई थी।