अशाेक यादव, लखनऊ। वैक्सीन लगवाने के लिए बहुप्रतीक्षित रूसी वैक्सीन स्पूतनिक का कोविन पोर्टल पर विकल्प तो दिखने लगा लेकिन अभी इसकी बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है। यह वैक्सीन कब से लगेगा इसके बारे में किसी को सटीक जानकारी नहीं है। हालांकि पोर्टल पर स्पूतनिक का विकल्प आ जाने से युवा काफी उत्साहित हैं।
उधर जिला प्रशासन का कहना है कि जल्द ही निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन शुरू होने के साथ ही स्पूतनिक वैक्सीन का भी विकल्प मौजूद होगा। लगातार वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाई जा रही है। रोजाना 10 से 12 हजार युवाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है। जैसे-जैसे कोरोना की रफ्तार कम हो रही है वैसे-वैसे वैक्सीनेशन की संख्या भी बढ़ रही है।
जो लोग संक्रमण के डर से घर से नहीं निकल रहे थे वह अब वैक्सीन लगवाने के लिए निकल रहे हैं। गोरखपुर में अभी तक सभी आयु वर्ग 404538 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें सर्वाधिक संख्या 45 से 60 वर्ष के लोगों की है। 45 से 60 वर्ष के 122618 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।