ब्रेकिंग:

कोविड-19 से हुईं मौतों को लेकर कांग्रेस की सरकार से मांग, मृतकों की सही संख्या बताई जाए, मिले 4 लाख मुआवजा

गुवाहाटी। असम में विपक्षी दल कांग्रेस ने हिमंत बिस्व सरमा सरकार से राज्य में कोविड-19 से हुईं मौतों की अद्यतन की हुई तथा सही संख्या बताने की मांग की। पार्टी ने कोविड-19 के जान गंवाने वालों के परिजनों को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम (एनडीएमए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को शुक्रवार को लिखे पत्र में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया ने तत्काल प्रभाव से कोविड ​​​​-19 मृत्यु पंजी को संशोधित करने का अनुरोध किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही और अक्षमता ने महामारी में कई लोगों की जान ले ली है। सैकिया ने सरकार पर मृतकों का वास्तविक आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा, ”हम एक प्रामाणिक कोविड-19 मृत्यु रजिस्टर बनाने के लिए एक विस्तृत सर्वेक्षण की मांग करते हैं ताकि बाहर रखे गए सभी लोगों को उचित मुआवजा मिल सके।”

उन्होंने केंद्र सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोविड ​​​​-19 से जान गंवाने वालों के परिवारों को एनडीएमए के तहत मुआवजे के रूप में 4-4 लाख रुपये का भुगतान किया जाए, क्योंकि केंद्र ने इस अधिनियम के तहत महामारी को आपदा के रूप में अधिसूचित किया है।

Loading...

Check Also

भारतीय सेना की मध्य कमान ने 16 दिसंबर को “विजय दिवस” की 53वीं वर्षगांठ मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 1971 के भारत-पाक युद्ध में सैनिकों की वीरता और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com