अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 847 श्रमिकों को लेकर महाराष्ट्र के नासिक से चली विशेष ट्रेन रविवार सुबह छह बजे राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची।
कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के चलते ये मजदूर 25 मार्च से नासिक में फंसे थे। यूपी में आने वाली यह पहली ट्रेन है जो मजदूरों को लेकर यहां पहुंची है ।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार को मीडिया से बताया था कि उप्र के मजदूरों को महाराष्ट्र के नासिक से लेकर आने वाली ट्रेन शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे वहां से रवाना हुई थी ।
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात में रह रहे उप्र के मजदूरों को लाने के लिये वहां के अधिकारियों से लगातार बातचीत चल रही है ।
विशेष ट्रेन महाराष्ट्र के नासिक से शनिवार को चली थी और झांसी तथा कानपुर होते हुये रविवार सुबह लखनऊ पहुंची।