नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी से इनकी दर बढ़कर 94.55 फीसदी हो गयी है, हालांकि इस बीमारी से दैनिक मौतों की संख्या बढ़ने से मृत्युदर में आंशिक वृद्धि हुई है जो चिंता की बात है। इस बीच मंगलवार को देश में 27 लाख 76 हजार 96 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसके साथ ही 23 करोड़ 90 लाख 58 हजार 360 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 92,596 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 90 लाख 89 हजार 69 हो गया। इस दौरान एक लाख 62 हजार 664 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 75 लाख चार हजार 126 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
इसी अवधि में 2219 लोगों की मौत हुई है और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 53 हजार 528 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 72 हजार 287 कम होकर 12 लाख 31 हजार 415 रह गये हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 6388 घटकर 1,70,794 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 16577 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 55,80,925 हो गयी है जबकि 702 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 101172 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4576 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,43,670 रह गयी है तथा 20019 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2504011 हो गयी है जबकि 124 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10281 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 13,820 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 225025 रह गयी है। वहीं 179 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 32099 हो गया है।
राज्य में अब तक 2460165 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 246 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 4962 रह गयी है। यहां 41 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,668 हो गयी है। वहीं 1400161 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 1100 घटकर 24306 रह गये हैं, जबकि अब तक 3409 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 567285 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 6922 घटकर 107588 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1651790 हो गयी है जबकि 11,629 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 13431 घटकर 218595 रह गयी है तथा 409 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 27,765 हो गयी है। वहीं 2028344 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1614 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 14067 रह गयी है।
राज्य में इस महामारी से 92 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 21,425 हो गयी है तथा 16,64,295 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 1619 घटकर 19471 रह गये हैं। वहीं 950234 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13,257 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 877 घटकर 7983 रह गये हैं तथा अब तक 7,69914 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8405 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 1449 घटकर 18546 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 548316 हो गयी है जबकि 15,219 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 1438 घटकर 14724 रह गये हैं तथा अब तक 9,955 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 7,93,028 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 493 घटकर 7531 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 8,789 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7,47,246 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6961 घटकर 19925 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 16,460 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1401061 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले कम 333 होकर 7898 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 5458 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7,01,234 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8719 , उत्तराखंड में 6797, झारखंड में 5073, जम्मू-कश्मीर में 4101, असम में 3738, हिमाचल प्रदेश में 3328, ओडिशा में 3080, गोवा में 2859, पुड्डुचेरी में 1644, मणिपुर में 908, चंडीगढ़ में 779, मेघालय में 678, त्रिपुरा में 577, नागालैंड में 432, सिक्किम में 275, लद्दाख में 195, अरुणाचल प्रदेश में 126, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 125, मिजोरम में 57, लक्षद्वीप में 42 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।