ब्रेकिंग:

कोविड-19: बीते 24 घंटे में 37 हजार नए केस, 97.22% पहुंचा रिकवरी रेट

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में गिरावट के साथ ही बीमारी को मात देने वालों की संख्या तीन करोड़ के पार पहुंच गई है। इस बीच रविवार को 12 लाख 35 हजार 287 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 37 करोड़ 73 लाख 52 हजार 501 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,154 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ आठ लाख 74 हजार 376 हो गया है।

इस दौरान 39 हजार 649 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 14 हजार 713 हो गयी है। सक्रिय मामले 3219 घटकर चार लाख 50 हजार 899 हो गये हैं। इसी अवधि में 724 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख आठ हजार 764 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.46 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.22 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गई है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 2172 बढ़ने के बाद यह संख्या 119442 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 6013 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5912479 हो गयी है जबकि 350 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 125878 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 379 घटकर 115327 हो गये हैं तथा 12502 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2935423 हो गयी है जबकि 97 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14586 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 404 कम होकर 36760 रह गए हैं। वहीं 56 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 35835 हो गया है। राज्य में अब तक 2796377 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 460 घटकर 32307 रह गयी है तथा 47 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33418 हो गयी है। वहीं 2453061 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 28680 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1881161 हो गयी है जबकि 13002 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 403 घटकर 14901 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17916 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1479312 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 408 घटकर 10316 हो गये हैं, जबकि अब तक 3729 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 617638 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 78 घटकर 4784 हो गये हैं।

वहीं 979711 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि तीन और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13478 हो गयी है। पंजाब में सक्रिय मामले 91 घटकर 1583 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 579829 हो गयी है जबकि 16186 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 220 घटकर 931 रह गये हैं तथा अब तक 10073 लोगाें की मौत हुई है, वहीं 813238 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com