ब्रेकिंग:

कोविड-19: पिछले 24 घंटों में 40 हजार से ज्यादा नए केस, 585 मरीजों की गई जान

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही, जिसके कारण इस जानलेवा विषाणु के सक्रिय मामलों में 2700 से ज्यादा की गिरावट आई। देश में गुरुवार को 57 लाख 31 हजार 574 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए तथा अब तक 52 करोड़ 95 लाख 82 हजार 956 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,120 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 21 लाख 17 हजार 826 हो गया है। इस दौरान 42 हजार 295 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 13 लाख 02 हजार 345 हो गई है।

सक्रिय मामले 2760 घटकर तीन लाख 85 हजार 227 रह गये हैं। इसी अवधि में 585 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 30 हजार 254 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.20 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.46 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2210 घटकर 65808 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 8390 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6175010 हो गयी है, जबकि 208 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 134572 हो गया है।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com