अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक नए मामलों की तुलना में कोरोना को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं और इसकी दर घटकर 6.2 फीसदी रह गयी है। इस बीच बुधवार को 24 लाख 26 हजार 265 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गए। देश में अब तक 22 करोड़ 10 लाख 43 हजार 693 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,34,154 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 84 लाख 41 हजार 986 हो गया। इस दौरान दो लाख 11 हजार 499 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 63 लाख 90 हजार 584 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 80 हजार 232 कम होकर 17 लाख 13 हजार 413 रह गये हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 2887 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 37 हजार 989 हो गयी है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 92.79 और मृत्युदर 1.19 फीसदी हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 14,654 घटकर 2,18,844 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 29,270 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 54,60,589 हो गयी है जबकि 553 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 96,751 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 10,260 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,92,568 रह गयी है तथा 29,708 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 23,64,210 हो गयी है जबकि 213 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9222 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5275 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 2,93,045 रह गयी है।
वहीं 463 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 30,017 हो गया है। राज्य में अब तक 23,12,060 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 814 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 9364 रह गयी है। यहां 103 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,402 हो गयी है। वहीं 13,93,673 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 125 बढ़कर 33,379 हो गये हैं, जबकि अब तक 3313 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5,46,536 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 2942 घटकर 1,43,795 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 15,62,229 हो गयी है जबकि 11,132 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 7429 घटकर 2,88,702 रह गयी है तथा 483 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 25,205 हो गयी है। वहीं 18,34,439 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3771 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 28,694 रह गई है।
राज्य में इस महामारी से अब तक 20,787 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 16,44,511 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 1492 घटकर 31,635 रह गये हैं। वहीं 9,30,389 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13,117 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 3167 घटकर 17,136 रह गये हैं तथा अब तक 7,56,806 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8157 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 2311 घटकर 31,133 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,26,089 हो गयी है जबकि 14,748 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 2783 घटकर 26,232 रह गये हैं तथा अब तक 9873 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 7,75,958 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 1612 घटकर 14,668 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 8461 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7,35,910 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8598 घटकर 70,015 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 15,813 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 13,08,896 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 1660 कम होकर 12,591 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 5268 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6,91,234 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8515, उत्तराखंड में 6535, झारखंड में 5011, जम्मू-कश्मीर में 3963, असम में 3477, हिमाचल प्रदेश में 3210, ओडिशा में 2831, गोवा में 2693, पुड्डुचेरी में 1567, मणिपुर में 839, चंडीगढ़ में 761, मेघालय में 616, त्रिपुरा में 534, नागालैंड में 399, सिक्किम में 260, लद्दाख में 191, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 119, अरुणाचल प्रदेश में 118, मिजोरम में 45, लक्षद्वीप में 35 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।