ब्रेकिंग:

कोविड-19 की स्थिति पर रहेगी निवेशकों की नजर

बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में दिग्गज कंपनियों में बिकवाली के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर कोविड-19 महामारी की स्थिति एवं उसके कारण लगाये जाने वाले प्रतिबंधों पर रहेगी। देश में कोविड-19 का संक्रमण पहली लहर की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है। हर दिन डेढ़ लाख से अधिक नये मामले आने शुरू हो गये हैं।

केंद्र सरकार की तरफ से अभी किसी प्रकार के देशव्यापी प्रतिबंध की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कई राज्यों ने अपनी तरफ से प्रतिबंध लगाये हैं। इससे आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने की आशंका है जिसे देखते हुये निवेशक बिकवाली बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा अगले सप्ताह टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और एचडीएफसी बैंक के वित्तीय परिणाम भी आने हैं। इनका असर भी बाजार पर रहेगा। बीते सप्ताह पाँच कारोबारी दिवस में से तीन दिन बीएसई का सेंसेक्स बढ़त में रहा जबकि सोमवार और शुक्रवार को गिरावट देखी गई। सोमवार को अधिक बिकवाली के कारण सेंसेक्स अंतत: 438.51 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ शुक्रवार को 49,591.32 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.50 अंक यानी 0.22 प्रतिशत टूटकर सप्ताहांत पर 14,834.85 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के विपरीत निवेशकों ने मझौली और छोटी कंपनियों में पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 1.20 प्रतिशत चढ़कर 20,762.17 अंक पर और स्मॉलकैप 2.49 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ 21,596.85 अंक पर पहुँच गया।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com