नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में जिन लोगों ने कोविड-19 की अब तक पहली खुराक नहीं ली है और जिनकी दूसरी खुराक बाकी है, उनका घर-घर जाकर टीकाकरण करने का अभियान यहां शुक्रवार को शुरू हो गया। केंद्र सरकार ने हाल में एक महीने तक चलने वाले हर घर दस्तक अभियान की शुरूआत की थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टीकाकरण से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहे।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक पोस्टर के मुताबिक, अभियान 12 से 27 नवंबर तक चलेगा। पोस्टर के मुताबिक, सभी केंद्रों पर जाकर पहली और दूसरी खुराक लेने की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिसके लिए कोई पूर्व पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी।
चलने-फिरने में असमर्थ लोग, नजदीक के टीकाकरण केंद्र जा सकने में अक्षम लोग दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं, जो पोस्टर में साझा किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में आज की तारीख तक कोविड टीके की दो करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है, जिनमें 77 लाख से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दे दी गई है।