राहुल यादव, लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि कोविड-19 हेतु समस्त स्थापित किये गये तथा स्थापित किये जा रहे कोविड केयर सेण्टर्स, लेवल-1, 2 एवं 3 को कोविड हाॅस्पिटल्स, क्वारंटाइन सेण्टर्स तथा आश्रय गृहों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि समस्त आवश्यक सुविधायें, उपकरण आदि चालू हालत उपलब्ध हैं तथा स्वच्छता एवं अन्य समुचित व्यवस्थायें भी उच्च स्तर की हैं।
इस सम्बन्ध में अपनी आख्या प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को भी उपलब्ध करायें।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश सम्बन्धित जनपदों के नोडल अधिकारियों एवं सभी जिलाधिकारियों को दिये हैं।
उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सालयों में आपात चिकित्सा किये जाने के सम्बन्ध में स्थानीय आई0एम0ए0 एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि शासकीय अथवा निजी चिकित्सालयों में जहां भी आपात चिकित्सा की जा रही है, वहां कोविड-19 के दृष्टिगत सभी चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दे दिया गया है तथा इसके प्रोटोकाॅल से अवगत कराते हुये इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
सभी चिकित्सालयों में आवश्यक सुरक्षा उपकरण जैसे पी0पी0ई0, एन-95 मास्क आदि भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होने चाहिये।
उन्हीं चिकित्सालयों में आकस्मिक चिकित्सा की अनुमति प्रदान की जाये, जहां ये सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली गई हैं।
किसी भी चिकित्सालय में कोई संक्रमण न फैले यह अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाये।
कई जनपदों में ‘आरोग्य सेतु’ ऐप प्रयोग किये जाने की संख्या 20 प्रतिशत से भी कम है।
‘आरोग्य सेतु’ एप का सभी व्यक्तियों द्वारा डाउनलेाड किया जाना आवश्यक है।
सभी शासकीय कर्मचारियों एवं नागरिकों द्वारा इस एप को शत-प्रतिशत डाउनलोड कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये।
जो व्यक्ति क्वारंटाइन हैं अथवा शेल्टरहोम्स में हैं, उनके मोबाइल पर भी इस एप को अवश्य डाउनलोड करा दिया जाये।