नई दिल्ली। रूस के स्पूतनिक वी टीके की दो खुराक ले चुके लोगों में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप से लड़ने वाली एंटीबॉडी में उतनी कमी नहीं आई, जितना कि फाइजर टीका लगवाने वालों में यह कमी आई है। एक संक्षिप्त अध्ययन में यह कहा गया है। रूस-इटली के संयुक्त अध्ययन का वित्तपोषण स्पूतनिक वी को बाजार में लाने वाले रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष ने किया है।
अध्ययन में शामिल लोग दोनों टीकों की दो खुराक ले चुके थे, जिसके तीन से छह महीने बाद उनके रक्त सीरम नमूनों की तुलना की गई। यह अध्ययन 19 जनवरी को मेडआरविक्स नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों ने स्पूतनिक वी टीके की दो खुराक ली, उनमें ओमीक्रोन से लड़ने वाली एंटीबॉडी का स्तर फाइजर टीके की दो खुराक ले चुके लोगों की तुलना में दोगुना अधिक था।