ब्रेकिंग:

कोलकाता : सबांग विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की गीता रानी भुनिया ने 64,000 से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की

कोलकाता :पश्चिम बंगाल के  सबांग विधानसभा उपचुनाव में मत गणना के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा से 64,000 से ज्यादा मतों जीत दर्ज की है . उपरोक्त जीत आज हुए पाँच विधानसभा चुनावों में सबसे भारी जीत है। तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी गीता रानी भुनिया को कुल 106179 मत मिले, जबकि माकपा पार्टी से उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीता मंडल को केवल 41,987 मत हासिल हुए.

पश्चिमी मिदनापुर के जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद मीना ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की अंतरा भट्टाचार्य को मात्र 37,479 मत मिले और कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीब भौमिक को 18,060 मतों से संतोष करना पड़ा.

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे ने 1885 में निर्मित 140 वर्ष पुरानी हस्त चालित क्रेन को रिकॉर्ड समय में पुनः बहाल कर जीवंत किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल ने 140 वर्ष …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com