कोलकाता : भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी का मतलब टेरर मेकिंग मशीन। महाजन ने कहा कि दीदी को माकूल जवाब देने के लिए हमारे भाई अमित शाह दिल्ली से आए हैं। उन्होंने रैली में मौजूद आपार भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है मित्रों।
महाजन ने कहा कि परिवर्तन आम जनता का नहीं बल्कि टीएमसी के लोगों का हुआ है। ममता दीदी मां, माटी, मानुष का विषय लेकर लगातार आगे बढ़ रही थी लेकिन उनके मन में ममता नहीं रह गई थी। उन्हें मैं यू-टर्न दीदी ही कहूंगी। यहां का मानुष तकलीफों का सामना कर रहा है और टीएमसी अमानुष की तरह आगे बढ़ रही है । यह टीएमसी टेरर मेकिंग मशीन बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश जैसा बना दिया है। आज हमने जो यह झांकी कोलकाता में दिखाई है, यह झांकी देशभर में भी दिखाइएंगे। हम तृणमूल कांग्रेस को खत्म करने की यहीं से कसम लेते हैं और टीएमसी को खत्म करके दिखाएंगे।
बताते चलें भाजपा ने कोलकाता में आज रैली आयोजित की थी। रैली को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने भी ममता को ललकारा। उन्होंने ममता सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दुर्गा पूजा को रोका गया तो वे सचिवालय की ईंट से ईंट बजा देंगे।
इसके पूर्व TMC ने अमित शाह का विरोध करते हुए वापस जाने का पोस्टर लगाया और पुतले फूंके।