जयपुर : कोलकाता नाइटराइडर्स ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को बेहद आसानी से 7 विकेट से हरा दिया. सवाई मानसिंह स्टेडियम पर हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम, कोलकाता के गेंदबाजों के आगे 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना पाई. राजस्थान के लिए डार्सी शॉर्ट ने सर्वाधिक 44 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 36 रन बनाए. जवाब में कोलकाता ने हालांकि क्रिस लिन का विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया, लेकिन इसके बाद सुनील नरेन (35) और रॉबिन उथप्पा (48) ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़ दिए. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नीतीश राणा ने नाबाद 35 (27 गेंद, दो चौके, एक छक्का) और कप्तान दिनेश कार्तिक ने नाबाद 42 रन (23 गेंद, दो चौके, दो छक्के) बनाते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया. विजयी शॉट कार्तिक ने बेन लॉफलिन की गेंद पर छक्के के रूप में लगाया. केकेआर ने जीत के लिए जरूरी 161 रन का लक्ष्य 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. नीतीश राणा को उनके दोहरे प्रदर्शन (नाबाद 35 रन और दो विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. राजस्थान के 161 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइराइडर्स की बैटिंग सुनील नरेन और क्रिस लिन ने शुरू की, लेकिन पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर राजस्थान के कृष्णप्पाा गौतम ने क्रिस लिन (0) को बोल्ड कर दिया. पहले ओवर में केवल एक रन बना.दूसरा ओवर धवल कुलकर्णी ने फेंका,इसमें रॉबिन उथप्पा ने पारी का पहला चौका लगाया. ओवर में 8 रन बने.चौथे ओवर में धवल कुलकर्णी को सुनील नरेन ने लगातार तीन चौके लगाते हुए स्कोर को गति दी. ओवर में 12 रन बने.पांचवें ओवर में बारी उथप्पा की थी. उन्होंने जयदेव उनादकट को तीन चौके जमा दिए. पांच ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 40 रन था.बेन लॉफलिन की ओर से फेंके गए पारी के छठे ओवर में सुनील नरेन ने छक्का जमाते हुए केकेआर को 50 रन के पार पहुंचाया. 9वें ओवर में सुनील नरेन (35 रन, 25 गेंद, पांच चौके और एक छक्का) को रन आउट होकर पेवेलियन लौटना पड़ा. नरेन और उथप्पा की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की.10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 87 रन था.
केकेआर के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए अजिंक्य रहाणे और डार्सी शॉर्ट की जोड़ी ने राजस्थान रॉयल्स को धीमी शुरुआत दी. केकेआर के लिए पहला ओवर स्पिनर पीयूष चावला और दूसरा कुलदीप यादव ने फेंका, जिसमें क्रमश: तीन और चार रन बने. पारी के तीसरे ओवर (पीयूष चावला) में केवल दो रन बने.चौथे चौथे ओवर में ऑफ स्पिनर सुनील नरेन गेंदबाजी के लिए आए जिनकी पहली चार गेंदों पर रहाणे ने लगातार चार चौके लगाए. ओवर में 18 रन बने.इसके बाद तेज गेंदबाज शिवम मावी के अगले ओवर में रहाणे ने छक्का और शॉर्ट ने चौका लगाया. पांच ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 40 रन था.दोनों ओपनरों की साझेदारी सातवें ओवर में 50 रन के पार पहुंच गई. हालांकि नीतीश राणा के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रहाणे (36 रन, 19 गेंद, पांच चौके और एक छक्का) को रन आउट होना पड़ा.राजस्थान को दूसरा झटका संजू सैमसन (7 रन, 8 गेंद, एक चौका) के रूप में गिरा जिन्हें शिवम मावी ने डीप स्क्वेयर लेग पर कुलदीप यादव।