इटावा। थाना क्षेत्र के ग्राम व्यासपुरा कोठी के निकट आर बी ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर की 16 वर्षीय किशोरी को दो नामजद युवकों ने खेतों में ले जाकर चार माह पूर्व बलात्कार किया गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर एक युवक को पकड़ा।बकेवर थाना क्षेत्र के आर बी ईट भट्टे पर एक दलित मजदूरी करता है और वह परिवार सहित वहीं पर रहता है और उसकी 16 वर्षीय पुत्री को छोटे कुशवाहा पुत्र अजब सिह व राहुल पुत्र रामजीत निवासीगण कोठी व्यासपुरा आये और उसकी पुत्री पास के खेतों में लेजाकर चार माह पूर्व बलात्कार कर दिया ।जिससे वह गर्भवती हो गयी और उपरोक्त लोगों के द्वारा जबर दस्ती उसे दबा खिला कर गर्भपात करा दिया और कहा यदि किसी को बताया तो तुम्हें तथा तुम्हारे परिवार की हत्या कर देंगे। जिसका प्रार्थना पत्र उसने थाना पुलिस को उसी दिन दिया था लेकिन पुलिस ने पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज नही किया था तब पीड़ित न्याय के लिए न्यायालय की शरण में जा पहुँचा। पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय के आदेश पर पर थाना पुलिस ने चार माह बाद दो लोगों के विरुद्ध बलात्कार करने और पास्को एक्ट धाराओं में मुकदमा किया। जिसकी जाँच सी ओ भरथना द्वारा की जा रही है। जबकि थाना पुलिस ने छोटे कुशवाह को घर से पकड़कर बकेवर थाने की हवालात में डाला। जबकि पुलिस दूसरे युवक को तलाश कर रही है।
कोर्ट के आदेश पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज, एक आरोपी पकड़ा
Loading...