ब्रेकिंग:

कोरोना से मुकाबला करती दिल्ली…संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत, 91 नए मामले

नई दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गयी, वहीं संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को भी संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत थी और 94 नए मामले सामने आए थे जबकि छह मरीजों की मौत हो गयी थी।

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 111 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से अधिक है। दिल्ली में मंगलवार को 101 नए मामले दर्ज किए गए थे। नए मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,34,281 हो गयी वहीं मृतकों की संख्या 24,981 हो गयी। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है।

दिल्ली में अप्रैल के आखिरी हफ्ते में संक्रमण दर 36 प्रतिशत तक पहुंच गयी थी और अब यह 0.20 फीसदी से नीचे है। उस समय दिल्ली महामारी की दूसरी भीषण लहर से जूझ रही थी जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गयी थी। पिछले 24 घंटों में कुल 76,468 परीक्षण किए गए वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,357 हो गयी जो बुधवार को 1,379 थी। दिल्ली में अब तक 14,07,943 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि घरों में पृथकवास में रह रहे मरीजों की संख्या घटकर 314 हो गयी जो एक दिन पहले 329 थी। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 1,599 से घटकर 1,349 हो गयी।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com