ब्रेकिंग:

कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन दिन बाद 100 के पार, 13,742 नए मामले

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 104 पर पहुंच गयी जबकि इससे पहले तीन दिन तक यह आंकड़ा 100 से कम था हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 21 लाख 65 हजार 598 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,742 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 30 हजार से अधिक हो गया है। इस दौरान 14,037 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 26 हजार 702 हो गयी है।

सक्रिय मामलों में 399 की गिरावट हुई और इनकी संख्या अब एक लाख 46 हजार 907 रह गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 104 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 567 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 97.25 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है।

देश का दक्षिणी राज्य केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है हालांकि सक्रिय मामले 803 कम हुए हैं और सबसे अधिक 5037 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले घटकर 54,949 रह गये हैं वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.81 लाख हो गया है जबकि 14 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4119 हो गयी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 298 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 54,604 हो गयी है। राज्य में 5869 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.05 लाख हो गयी है जबकि 51 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,857 हो गया है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले एक बढ़कर 6081 हो गये हैं।

राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,303 हो गया है तथा अब तक 9.30 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4074 रह गयी है तथा अभी तक 12,472 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.32 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3399 रह गये हैं और 10,253 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में अब तक 5.60 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 3295 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.70 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5779 मरीजों की जान जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले घटकर 2977 रह गये हैं। राज्य में 3.04 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।

वहीं तीन और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3809 हो गयी है। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 2268 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8718 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.91 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 2151 हो गये हैं तथा अब तक 2.53 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3855 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 1786 हो गये हैं तथा 4406 लोगों की मौत हुई है और 2.61 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 48 बढ़कर 1745 हो गये हैं और 1629 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.94 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले घटकर 1009 रह गये हैं वहीं दो मरीजों की मौत से अब तक मरने वालों की संख्या 10,903 हो गयी है जबकि 6.26 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 575 रह गये हैं। वहीं 84 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.81 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 7168 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 548 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1537 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.60 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3042, राजस्थान में 2785, जम्मू-कश्मीर में 1955, ओडिशा में 1914, उत्तराखंड में 1690, असम में 1092, झारखंड में 1086, हिमाचल प्रदेश में 995, गोवा में 788, पुड्डुचेरी में 665, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 350, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 91, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 10 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com