ब्रेकिंग:

कोरोना संक्रमण: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5423 व लखनऊ में 712 नए मामले

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,423 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 59 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी लखनऊ में रविवार को 712 नए मरीज पाए गए है और 10 लोगों की कोविड-19 से जान चली गई है।

लखनऊ में नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 22 हजार के करीब पहुंच गया है। रविवार को 525 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अबतक 14,754 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वही अभी भी 6,806 मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं। इनमें से कुछ होम आइसोलेट में है।

कानपुर नगर में 320, प्रयागराज में 266, वाराणसी में 242, गोरखपुर में 232, देवरिया में 149, मुरादाबाद में 147, लखीमपुर खीराी में 136, अलीगढ़ में 122, सहारनपुर में 119, गाजियाबाद में 116 और बाराबंकी में 107 कोरोना के नए मरीज मिले है।

वहीं इस दौरान कानपुर नगर में 8, प्रयागराज में 5, वाराणसी, बरेली, हरदोई और सुल्लतानपुर में 3-3, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और अयोध्या में 2-2, झांसी, देवरिया, बाराबंकी, सहारनपुर, रामपुर, बस्ती, गोंडा, महराजगंज, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, हापुड़, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, ललीतपुर, शामली और बलरामपुर में एक-एक लोगों की मौत हो गई है। अबतक कानपुर नगर में सबसे ज्यादा 354 मौते हुई है। वहीं दूसरे नंबर में लखनऊ रहा है।

यूपी के अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,423 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 1,87,781 हो गई है। 24 घंटे में दौरान प्रदेश में 4,318 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अबतक कोरोना संक्रमित 1,35,613 मरीज पूरी तरह से स्वास्थ हो कर अपने जा चुके है।

उन्होंने कहा कि इस बीमारी के कारण उत्तर प्रदेश में जान गंवाने वालों की संख्या अब 2,926 हो गई है। वहीं राज्य में अभी भी 49,242 मामले सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 72.21 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 1,30,445 सैंपल्स की जांच हुई। यह एक दिन में अबतक किसी भी राज्य द्वारा किए सबसे ज्यादा टेस्ट है। अभी तक यूपी में कुल 4551619 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अबतक प्रदेश में 62,744 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं।

जिनकी सहायता से 6,72,275 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है। अब इन लोगों की आगे की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 14,453 हो गई है। इनमें से 13,045 हजार मकान चिन्हित हैं। लगभग 78 लाख लोग इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com