ब्रेकिंग:

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के 60,471 नए मामले, 75 दिनों में सबसे कम

 अशाेक यादव, लखनऊ।  देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के 60,471 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले 75 दिनों में सबसे कम हैं। इस बीच सोमवार को 39 लाख 27 हजार 154 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

देश में अब तक 25 करोड़ 90 लाख 44 हजार 072 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 60,471 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 हो गया।

इस दौरान एक लाख 17 हजार 525 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 59 हजार 980 कम होकर नौ लाख 33 हजार 378 रह गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 2726 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 77 हजार 031 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 3.09 फीसदी, रिकवरी दर 95.64 फीसदी और मृत्यु दर 1.28 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 8195 घटकर 150422 हो गए हैं। इसी दौरान राज्य में 14732 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5654003 हो गयी है जबकि 1592 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 112696 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 9185 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 114248 रह गयी है तथा 16743 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2610368 हो गयी है जबकि 161 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11342 हो गयी है।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com