अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया है। एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के 59 अफसरों को 75 ज़िलों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह सभी अधिकारी एक जिलो में एक सप्ताह तक रुकेंगे। यहां वह कोरोना संक्रमण के रोकथाम और सीएचसी, पीएचसी में ऑक्सीजन के अलाव बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का करेंगे।
दरअसल सीएम योगी ने टीम-9 के साथ अपने सरकारी आवास पर कोरोना वायरस संक्रमण पर समीक्षा बैठक के दौरान सभी को अब गांवों पर अधिक फोकस करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में 75 जिलों में 59 अफसरों को नोडल अफसर बनाया गया है।
अपर मुख्य सचिव के साथ ही प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी गांवों में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने के प्रयास में जिला प्रशासन के कार्य पर नजर रखेंगे। नोडल अधिकारी रोज जिलाधिकारी तथा सेक्टर प्रभारी के रूप में तैनात जिला प्रशासन के अधिकारी से रोज रिपोर्ट लेंगे।
किसको कहां मिली जिम्मेदारी
टी वेंकटेश – अयोध्या
राजन शुक्ला – महाराजगंज
डिम्पल वर्मा – हरदोई
हेमंत राव – इटावा / औरैय्या
बीएल मीना – मुज़फ़्फ़रनगर / शामली
प्रभात सरंगी – एटा / हाथरस
सुरेश चंद्रा – बरेली
सुधीर गर्ग- प्रतापगढ़
भुवनेश कुमार – जौनपुर
बी हेकाली झिमोमी – देवरिया