राहुल यादव, लखनऊ। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन,अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दस ने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कोविड संक्रमण के संकट से एक ओर जहां अपनो की मौतें हुई,परिवार के समक्ष रोजी रोटी का संकट आया है उसके देखते हुए अखिलेश दास फाउंडेशन पूरी तरह मदद के लिये निरन्तर सक्रिय है उसका पूरी निष्ठा सेवाभाव के साथ पालन करते हुए जरूरतमंद कोविड संक्रमित मरीजो व उनके तीमारदारों को अस्पताल व घरों पर डॉक्टर्स की सलाह अनुसार पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के साथ साथ अब कोविड से जंग जीत चुके उन लोगो को भी अखिलेश दास फाउंडेशन भोजन उपलब्ध कराएगा जिन्हें इसकी जरूरत है।उन्होंने कहा कि कोविड से मुक्त मरीजों का शरीर कमजोर हो जाता है उन्हें पौष्टिक भोजन की जरूरत होती है,धनाभाव के कारण यह बहुतों के लिये सम्भव नही है ऐसे में पॉजिटिव के बाद निगेटिव हुए मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था फाउंडेशन द्वारा प्रारम्भ कर दी गयी है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष विराजसगर दास ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर कहा कि मानव जीवन के लिये खाद्यान्न का क्या महत्व है यह सभी लोग जानते है हमे अन्न की बर्बादी रोकनी होगी कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिये गम्भीर प्रयत्न करने की आवश्यकता है अखिलेश दास फाउंडेशन इस मानवीय कार्य के लिये सामर्थ्य के अनुरूप पूरी तन्मयता के साथ खड़ा है.
उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के दौर में कोई भूखा न रहे,गरीब,मजदूर व मरीजों व उनके परिजनों की यथासंभव सेवा,सहयोग में कोई कमी नही आये यह संकल्प हमारा है हम इस पथ पर सदैव अग्रसरित रहेंगे।
कोरोना महामारी के दौर में कोई भूखा न रहे यही हमारा संकल्प-विराज सागर
Loading...