ब्रेकिंग:

कोरोना महामारी के दौरान लचर व्यवस्था की जांच-पड़ताल के लिए कांग्रेस ने गठित की फैक्ट फाइंडिंग टीम

राहुल यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान मानवाधिकारों का उल्लंघन, महामारी सम्बन्धी आंकड़ों की हेराफेरी और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की जांच-पड़ताल के लिए अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी की महासचिव-प्रभारी उ0प्र0  प्रियंका गांधी के निर्देश पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं व कांग्रेस पार्टी के नेताओं की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया गया है जिसकी अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद करेंगे।
उ0प्र0 कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि जांच दल में प्रमुख रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पाण्डेय, पूर्व सांसद पी0एल0 पुनिया, नेता कंाग्रेस विधान मंडल दल आराधना मिश्रा‘मोना’, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य, मानवाधिकार जन निगरानी समिति के संयोजक लेनिन रघुवंशी एवं जल जोड़ो-जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह शामिल हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कमेटी के सदस्यों से अपेक्षा की है कि वे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से उपरोक्त के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर अतिशीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com