नई दिल्ली। देश में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। विशेषज्ञों के अनुसार जनवरी-फरवरी में कोरोना ओमिक्रोन के रूप में कहर बरपा सकता है। इस संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में मल्टी डिसिप्लीनरी टीमों को तैनात करने का फैसला लिया है। इस कदम से वह कोरोना को रोकने का प्रयास कर रही। दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जहां वैक्सीनेशन कम हुआ है उन राज्यों में ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे है। सेंट्रल टीमें तीन से पांच दिनों तक केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब रहेगी। भारत में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 415 हो चुके हैं।