देहरादून। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप को लेकर उत्तराखंड सरकार भी सतर्क हो गई है। शनिवार को इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने सभी जिलों को एडवायजरी जारी की है। जिसमें वेरिएंट का पता लगाने के लिए संक्रमितों के सैंपल अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में भेजने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए सभी लोग कोविड नियमों का पालन करें। कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में पूरा जन सहयोग मिला है। सरकार ने कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी तैयारियां की है। जिन लोगों को अभी तक कोविड का दूसरा टीका नहीं लगा है, वे समय होते ही वैक्सीन की डोज अवश्य लगाएं। मास्क पहनने के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें।
बताते चलें कि उत्तराखंड में बीते दो वर्षों में 3.44 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। इसमें 7407 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3.30 लाख से अधिक स्वस्थ हुए हैं।