कोविड-19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण और इस कारण राज्यों द्वारा लागू किये गये प्रतिबंधों से आज शेयर बाजार में भूचाल आ गया और चौतरफा बिकवाली के बीच बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब ढाई महीने के निचले स्तर तक लुढ़क गये। देश में कोविड-19 के नये मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,68,912 नये मामले आये हैं। कई राज्यों ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए नये सिरे से प्रतिबंध लगाये हैं। निवेशकों को डर है कि एक बार फिर लॉकडाउन जैसी स्थिति बन सकती है।