नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। कोरोना का चढ़ता ग्राफ कोरोनावायरस की तीसरी लहर के संकेत दे रहा है। हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 667 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 478 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 21 लाख 56 हजार 493 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना से 3 लाख 87 हजार 673 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 13 लाख 38 हजार 88 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 30 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 53,61,89,903 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 63,80,937 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 20,452 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से संबंधित 114 मौतें हुईं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 36,52,090 हो गई और मरने वालों की संख्या 18,394 हो गई. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,42,501 नमूनों की जांच की गई और जांच संक्रमण दर 14.35 प्रतिशत रही।
राज्यभर में अब तक 2,91,95,758 नमूनों की जांच हो चुकी है. इस बीच, शुक्रवार को 16,856 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे राज्य में कुल ठीक होने वालों की संख्या 34,53,174 हो गई. वर्तमान में, राज्य में 1,80,000 व्यक्ति उपचाराधीन हैं और 4,90,836 व्यक्ति निगरानी में हैं।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 6,686 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल मामले 63,82,076 हो गए हैं जबकि 158 और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,34,730 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5,861 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 61,80,871 हो गई है। राज्य में 3,70,890 लोग घर में क्वारंटाइन हैं। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 63,004 रह गई है।
कर्नाटक में कोविड-19 के 1,669 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हुई है, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 29,26,401 हो गई है और मरने वालों की संख्या 36,933 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दिन में 1,672 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी मिली, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 28,66,739 हो गई।