लखनऊ। भारत में कोरोना वायरस के 80 से अधिक मामले सामने आने और कर्नाटक में पहली मौत के बाद से लोगों में जहां घबराहट का माहौल है वहीं विभिन्न राज्यों में युद्धस्तर पर इससे लड़ने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
राज्य सरकारों ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं, जिसमें स्कूल-कॉलेज बंद करने से लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने तक के कदम उठाए गए हैं। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली उन राज्यों में शामिल हैं, जिन्होंने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए यह फैसला लिया है।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही एहतियाती कदम उठाते हुए सरकारी और निजी स्कूलों व कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया गया है।
कर्नाटक में मॉल, थियेटर, नाइट क्लब, पब और स्वीमिंग पूल पर अगले सप्ताह तक रोक लगा दी गई है। इस दौरान शादी के समारोह और समर कैम्प के आयोजन की भी इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी सरकारी डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में 31 मार्च तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थान बंद करने का फैसला किया गया है। हालांकि, सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जारी रहेंगी।
नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मध्य प्रदेश सरकार लोगों को समूह में एकत्रित होने से रोक रही है। इस कोशिश के तहत मध्य प्रदेश में सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया गया है।
कोरोना वायरस का प्रसार यूपी के कई शहरों में हो चुका है और मौजूदा हालात को देखते हुए योगी सरकार ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया है। 20 मार्च को स्थिति की समीक्षा के बाद आगे का फैसला किया जाएगा।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी घोषित कर दी गई है। जिम, फिल्म थिएटर और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त लोगों को समूहों में एकत्र होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी से सटे राज्य के पांच जिलों में सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट, 2005 के तहत कोरोना वायरस को ओडिशा में आपदा घोषित कर दिया है। इस आपदा से निपटने के लिए सरकार ने 200 करोड़ रुपये जारी किए हैं। वहीं, शिक्षण संस्थानों और सिनेमा घरों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में भी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त सभी खेल व कोचिंग ऐक्टिविटी पर भी रोक लगा दी गई है। स्पोर्ट्स काउंसिल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स सभी स्पोर्ट्स या कोचिंग ऐक्टिविटी अगले आदेश तक सस्पेंड की जाती है जो 13 मार्च से प्रभावी होगी।’
केरल में विधानसभा को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी गई है। सदन की कार्यवाही 8 अप्रैल तक जारी रहनी थी।
छत्तीसगढ़ में स्कूल और कॉलेज पर तो पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन शहरी इलाके के सभी सार्वजनिक लाइब्रेरी, जिम, स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क और आगनवाड़ी को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया गया है।
कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए भारतीय सेना भी किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। थल सेना ने फिलहाल एक महीने के लिए सभी भर्ती रैलियां रोकने का फैसला किया है। इसके अतिरिक्त आर्मी ने कर्मिचारियों की गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगा दी है। वह सिर्फ ड्यूटी से जुड़ी यात्रा ही कर पाएंगे।