ब्रेकिंग:

कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या में तेजी बरकरार, रिकवरी दर 97 प्रतिशत

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी पड़ती जा रही है और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 97 फीसदी पर आ गई है वहीं सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। इस बीच देश में अब तक 37 लाख 68 हजार 843 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,427 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ सात लाख 57 हजार से अधिक हो गया है। इसी दौरान 11,858 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ चार लाख 34 हजार 983 हो गयी है।

वहीं सक्रिय मामले 549 घटकर 1,68,235 रह गये हैं । इसी अवधि में 118 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 54 हजार 392 हो गया। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.56 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटने-बढ़ने का क्रम जारी है और पिछले दो दिन से यहां इनमें बढ़ोतरी हो रही है।

गत 24 घंटों में सर्वाधिक 875 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 46,312 हो गयी है। इससे पहले रविवार को 1053 सक्रिय मामले बढ़े थे। राज्य में 1670 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.29 लाख हो गयी है जबकि 40 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,082 हो गया है। केरल में इसी दौरान 485 सक्रिय मामले कम हुए हैं और सबसे अधिक 5730 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य में सक्रिय मामले अब 71,229 रह गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.54 लाख हो गया है जबकि 21 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3743 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 75 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1361 रह गयी है। वहीं चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,853 हो गया है। दिल्ली में अब तक 6.22 लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 53 बढ़कर 6048 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,217 हो गया है तथा अब तक 9.21 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 2092 रह गये हैं और 1601 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.90 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 1278 रह गये हैं।

वहीं 127 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.79 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 7153 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4554 रह गयी है तथा अभी तक 12,356 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.21 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 157 कम होकर 5525 रह गये हैं।

इस महामारी से 8658 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.86 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 5553 रह गये हैं और 10,173 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.54 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 56 घटकर 2128 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.65 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5615 मरीजों की जान जा चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 2665 रह गये हैं तथा अब तक 2.48 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3810 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 67 बढ़कर 4327 हो गये हैं। राज्य में 2.97 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं तीन और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3701 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 3450 रह गये हैं तथा 4387 लोगों की मौत हुई है और 2.53 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 83 घटकर 893 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1501 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.57 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3018, राजस्थान में 2766, जम्मू-कश्मीर में 1936, ओडिशा में 1906, उत्तराखंड में 1644, असम में 1082, झारखंड में 1072, हिमाचल प्रदेश में 979, गोवा में 768, पुड्डुचेरी में 648, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 371, चंडीगढ़ में 334, मेघालय में 146, सिक्किम में 134, लद्दाख में 130, नागालैंड में 88, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com