आगरा : रिपब्लिक आॅफ कोरिया के राष्ट्रीय रक्षामंत्री सोंग यंग मू ने 09 अगस्त 2018 को आगरा का एक-दिवसीय दौरा किया। दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुॅंचें राष्ट्रीय रक्षामंत्री ने भारतीय सेना के 60 पैरा फील्ड हाॅस्पिटल जो रिपब्लिक आॅफ कोरिया के इतिहास से जुड़ा है, का दौरा किया।वर्ष 1953 में कोरियन युद्ध के दौरान जरूरतमंदों को चिकित्सा सहयोग में आगरा के इस हाॅस्पिटल ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान रिपब्लिक आॅफ कोरिया के राष्ट्रीय रक्षामंत्री सोंग यंग मू ने तत्कालीन कमांडिंग आॅफीसर ले0 कर्नल रंग राजन को श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों की याद में माल्यार्पण किया। तदोपरांत उन्होंने मुख्यालय 50 [स्वतंत्र] पैरा ब्रिगेड का भी दौरा किया जहाॅं उन्हें सैन्य कमांडर द्वारा जानकारी दी गई और वे सैन्यधिकारियों से रूबरू हुए। राष्ट्रीय रक्षामंत्री सोंग यंग मू ने भारतीय सेना के जवानों से रूबरू होकर कोरियाई सेना के बारे में जानकारी भी दी। सेना की और से उन्हें मोमेंटो भी दिया गया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आगरा के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी किया।दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुॅंचें राष्ट्रीय रक्षामंत्री ने आगरा के ताजमहल सहित अन्य ऐतिहासिक इमारतें भी देखीं , उन्होंने अपने सहयोगिओं के साथ ताजमहल व अन्य स्थानों पर यादों को सहेजने हेतु फोटोशूट भी कराया।
कोरिया के राष्ट्रीय रक्षामंत्री सोंग यंग मू ने आगरा का एक-दिवसीय दौरा किया
Loading...