पीवी सिंधु के बाद भारत की अनुभवी शटलर साइना नेहवाल भी कोरिया ओपन के पहले ही दौर में कोरियाई खिलाड़ी किम गा यून से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। साइना को 21-19,18-21,1-8 से किम गा यून ने हराया। विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली भारतीय बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु कोरिया ओपन के पहले ही दौर में हारकर बार हो गईं। पीवी सिंधु अमेरिका की खिलाड़ी बेइवेन झांग से 21-7, 22-24, 15-21 से हार झेलनी पड़ी। ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधू विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद चीन ओपन के दूसरे दौर में बाहर हो गईं थीं। इससे पहले भारतीय शटलर बी साई प्रणीत बुधवार को डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन के खिलाफ अपने पहले दौर के मैच के बीच में ही रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके साथ ही वह कोरिया ओपन से भी बाहर हो गए। प्रणीत ने पहला गेम 9-21 से गंवा दिया था और दूसरे गेम में 7-11 से पीछे चल रहे थे। विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली भारतीय बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु कोरिया ओपन के पहले ही दौर में हारकर बार हो गईं। पीवी सिंधु अमेरिका की खिलाड़ी बेइवेन झांग से 21-7, 22-24, 15-21 से हार झेलनी पड़ी।जब उन्होंने चोट के कारण मैच से हटने का फैसला किया तब वह काफी तकलिफ में दिख रहे थे। प्रणीत के रिटायर्ड हर्ट हो जाने के बाद एंटोसेन को अगले दौर में जगह मिल गई।
कोरिया ओपन के पहले ही दौर में साइना नेहवाल हारकर टूर्नामेंट से बाहर
Loading...