एजॉल। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने रविवार को कहा कि अंतरराज्यीय सीमा मुद्दे को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के साथ उनकी चर्चा हुई है और इस मसले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलाझाने के लिए सहमति जतायी है।
जोरामथंगा ने यहां एक बयान में कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री और असम के मुख्यमंत्री के साथ टेलीफोन पर हुई चर्चा के मुताबिक हम मिजोरम-असम सीमा मुद्दे को सार्थक बातचीत के जरिए सुलझाने पर सहमत हैं।”
उन्होंने स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिए राज्य के लोगों से सोशल मीडिया पर संवेदनशील संदेश पोस्ट नहीं करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि गत 26 जुलाई को असम और मिजोरम की सीमा पर झड़प के दौरान असम के छह पुलिसकर्मी मारे गये थे।
दोनों राज्यों ने एक दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आयी है।