लॉस एंजिल्स: दक्षिण कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में संतुलन खो चुका एक विमान आवसीय बस्ती पर जा गिरा और एक घर से टकरा गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया कि पूरा इलाका आग की लपटों और काले धुएं में तब्दील हो गया और विमान के टुकड़े जले हुए घर के पास छतों और ड्राइव पर बिखरे गए। हादसे में कुछ गाड़ियों में आग लगने की भी सूचना है। जुड़वां इंजन वाले विमान का मुख्य हिस्सा जले हुए घर के पास ही मिला है। ऑरेंज काउंटी फायर अथॉरिटी के सहायक सहायक, पोकी सांचेज ने कहा कि जख्मी लोगों को एक अस्पताल में ले जाया गया। मामूली चोट के लिए एक फायर फाइटर का भी इलाज किया गया।
अमरीकी मीडिया के अनुसार एक दो मंजिला घर के अनुसार विमान के टकराने की बाद घर आग की लपटों में घिर गया। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के अन्वेषक इलियट सिम्पसन के अनुसार उड़ रहे जहाज का दूसरा इंजन खराब हो गया जिससे वह तेजी से नीचे आया और एक मकान से टकराने के बाद सड़क पर गिर गया। ऑरेंज काउंटी के शेरिफ लेफ्टिनेंट कोरी मार्टिन ने रविवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक पुरुष पायलट, जो जुड़वां इंजन वाले विमान में सवार एकमात्र व्यक्ति था, वह योरबा लिंडा में घरों के उपर गिर गया। घर में चार लोग थे। घटना में विमान के पायलट और घर में रहने वाले चारो लोगों की मौत हो गई।