बलिया : उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने आज कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर के लिए ताल ठोंक रही केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को आदि देव महादेव की तपोस्थली कैलाश मानसरोवर को चीन के कब्जे से मुक्त कराने की पहल करनी चाहिये। चौधरी ने यहां पत्रकारों से कहा “ पाक अधिकृत कश्मीर को हिन्दुस्तान में मिलाने के लिए ताल ठोंक रही भाजपा सरकार मे यदि दम है तो वह हिन्दुओं के आदि देव महादेव की तपस्थली कैलाश पर्वत और मानसरोवर को चीन से छिनकर हिन्दुस्तान में मिलाने का दम दिखाए। ”उन्होने कहा कि नया मोटर ह्वेकिल एक्ट लगाकर प्रदेश की जनता से जजिया कर की तरह कर वसूला जा रहा है। गंगा की प्रलयंकारी बाढ़ से कराह रही जनता को प्रदेश के मुखिया द्वारा अखबारों और चैनलों में राहत पहुंचाने का दावा किया जा रहा है लेकिन धरातल पर राहत कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता ने कहा कि अखिलेश सरकार ने अपने कार्यकाल में दूबे छपरा रिंग बांध की मरम्मत के लिए 40 करोड़ रुपए दिए थे। बांध टूटने की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसे दण्डित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बलिया में गंगा की बाढ़ से बेघर हुए हजारों लोग एन एच पर शरण लिए हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए जाने के बाद भी इन बाढ़ पीड़ितों के पास पर्याप्त राहत नहीं पहुंच रही है। उन्होने मांग की है कि सरकार बाढ़ पीड़ितों को तत्काल एक बोरा गेहूं, एक बोरा चावल, दो बोरा आलू, नमक, तेल, मसाला देने की व्यवस्था करे।
कैलाश मानसरोवर को चीन के कब्जे से मुक्त कराये मोदी सरकार: चौधरी
Loading...