नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा बांटे गए टिकट में कैराना सीट से गंगोह के विधायक प्रदीप चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया. विधायक प्रदीप चौधरी को उम्मीदवार बनाए जाने से खफा मृगांका सिंह के समर्थकों ने कैराना को पोस्टरों से पाट दिया है. इन पोस्टरों पर बेटी के सम्मान में कैराना में भाजपा से कोई और बर्दाश्त नहीं आदि लिखकर गुस्से का इजहार किया गया है. लोकसभा कैराना सीट से हुकुम सिंह की सुपुत्री मृगांका सिंह का बीजेपी से टिकट कटने के बाद पोस्टरवार छिड़ गई है.
भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के विरोध में रविवार को जहां मायापुर फार्महाउस पर महापंचायत आयोजित की गई, इन पोस्टरों पर बेटी के सम्मान में कैराना में भाजपा से कोई और बर्दाश्त नहीं आदि लिखकर गुस्से का इजहार किया गया है. वहीं समर्थकों ने मृगांका सिंह के फोटोयुक्त पोस्टरों को जगह-जगह चस्पा कर दिया. पोस्टरों पर लिखा है- ‘न कोई शक, न कोई शंका…कैराना से बहन मृगांका. बेटी के सम्मान में कैराना मैदान में, कैराना में भाजपा से कोई और बर्दाश्त नहीं.’ अंत में यह भी लिखा कि अगर सही उम्मीदवार को टिकट नहीं, तो और किसी को वोट नहीं. यह पोस्टर स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह के फार्महाउस की दिशा बताने वाले बोर्ड के पास और कोतवाली गेट के सामने सहित विभिन्न स्थानों पर लगे हुए नजर आए.