ब्रेकिंग:

लखनऊ में जयंत से मिले अखिलेश कहा चौधरी जी के सपनों को साकार करना हमारी जिम्मेदारी

लखनऊ: कैराना और नूरपुर उपचुनाव में मिली सफलता के बाद पहली बार लखनऊ में आरएलडी नेता जयंत चौधरी और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात हुई. जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे की तारीफ में कसीदे पढ़े. जयंत चौधरी ने कहा कि अखिलेश ने बड़ा दिल दिखाया है और आज उन्हें धन्यवाद देने आया हूं. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चौधरी साहब के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी और जयंत की है और वो हम जरुर पूरा करेंगे. इस दौरान कैराना सांसद तबस्सुम हसन भी मौजूद थीं.

यही नहीं, अखिलेश ने बीएसपी के साथ गठबंधन के दौरान होने वाले सीट बंटवारे पर अपने ही अंदाज में जवाब दिया. बसपा को ज्यादा सीट देने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘सीट के सवाल है, अभी हमारा झगड़ा मत कराओ’. इसके बाद आरएलडी पार्टी दफ्तर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.

लखनऊ में आरएलडी पार्टी दफ्तर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में बसपा अध्यक्ष मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निमंत्रण दिया गया था. लेकिन, दोनों ही इफ्तार में नहीं पहुंचे. सपा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और सुनील साजन मौजूद थे जबकि कांग्रेस की तरफ से जीशान हैदर मौजूद थे. वहीं, बसपा की तरफ से कोई भी नेता इस पार्टी में नहीं पहुंचा.

आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल दिया, अब मुगलई पराठे का नाम भी बदलेंगे. राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर नवनिर्वाचित सांसद तबस्सुम हसन के स्वागत में आयोजित समारोह में बोलते हुए जयंत ने कहा, ‘जिनके हाथ में देश और प्रदेश की सत्ता है, उनके पास ताकत है, लेकिन हमारे साथ जनता और जनभावना है.

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com