ब्रेकिंग:

लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर थाने में की तोड़फोड़, पुलिस जीप फूंकी, घायल डीएसपी-इंस्पेक्टर वाराणसी रेफर

भभुआ / कैमूर / वाराणसी : सदर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव की एक युवती के हत्या के मामले को लेकर शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़ थाने में जमकर बवाल काटा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने रामगढ़ थाने में घुस कर खड़ी पुलिस की एक जीप को आग के हवाले कर दिया. साथ ही थाने में रखे कागजात फाड़ डाले और जमकर तोड़फोड़ की है. पुलिस ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए आत्मरक्षार्थ 20 से अधिक राउंड हवाई फायरिंग की है. लोगों द्वारा चलाये गये ईंट-पत्थर से मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह, एक इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल बताये जाते हैं. डीएसपी के सिर में गहरी चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. सुबह करीब आठ बजे से शुरू हुआ लोगों का उग्र प्रदर्शन दोपहर करीब डेढ़ बजे तक शांत नहीं हुआ है. इधर, कैमूर एसपी और डीएम भी जरूरी मीटिंग को लेकर पटना गये हुए है.पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए मुख्यालय से और फोर्स मांगा है. फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. रामगढ़ में लोगों के आक्रोशित होने और हमला करने के संबंध में पता चला है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव की रहनेवाली एक युवती बुधवार की शाम मोहनिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के आगे कूद गयी थी. इस हादसे में युवती का एक हाथ कट गया था और उसे इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया था. लेकिन, गुरुवार की शाम इलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी. मौत होने के बाद जब युवती का शव उसके घर पहुंचा, तो उसके परिजन सहित गांव के लोग रामगढ़ सीएसपी संचालक मनोज सिंह पर गलत तौर पर युवती के जमा पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए उक्त संचालक पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार सुबह रामगढ़ थाने पर हमला कर दिया और थाने में जमकर तोड़फोड़ और उपद्रव किया. साथ ही थाने में खड़ी पुलिस की सूमो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

Loading...

Check Also

“गोवा आईएफएफआई 2024 के जश्न के लिए तैयार”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पणजी : राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी ) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com