ब्रेकिंग:

कैब में बिठाकर सवारियों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश , 3 बदमाशों की हुई गिरफ्तारी

गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने एक्सप्रेस वे और आसपास के इलाकों में सवारियों को लिफ्ट देने या फिर शेयरिंग में बिठा कर लूट लेने वाले एक बेहद ही खतरनाक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ा है. ये लोग देर शाम के वक्त एक्सप्रेस वे के आसपास खड़े रहते थे, इनकी गाड़ी में इनके ही कुछ लोग पहले से ही बैठे रहते और उसके बाद जैसे ही कोई सवारी इनकी गाड़ी में आकर बैठता, ये चल देते और फिर किसी सुनसान जगह पर जाकर सवारी को लूट लेते और उसे फेंक कर चलते बनते. पुलिस के मुताबिक पिछले तीन महीने में इनलोगों ने 20 से ज्यादा वारदातों को इस गैंग ने अंजाम दिया है. पुलिस ने बदमाशों की वो कैब भी बरामद कर ली है जिसमें ये वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस के मुताबिक इस कैब को बदमाशों ने कई ऑनलाइन टैक्सी सर्विसेज के साथ भी जोड़ रखी थी.

क्राईम ब्रांच के एसीपी शमशेर सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हाईवे पर लूटपाट की कई शिकायतें मिली. जांच में पता लगा कि लोगों को या तो लिफ्ट देने के बहाने लुटेरों ने कार में बिठाया या फिर शेयर में सस्ती सवारी के नाम कार में जगह दी थी. इसके बाद ये बदमाश रास्ते में एटीएम, मोबाइल, कैश, लैपटॉप जो कुछ भी मिलता उसे लूट लेते और सवारी को कहीं भी फेंक कर भाग निकलते. इनको दबाचने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई थी, जिसमें एक पुलिस वाला खुद सवारी बन कर गया और फिर से सभी रंगेहाथ दबोचे गए. पकड़ में आए सभी बदमाश मेवात के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि ये सभी इससे पहले किस इलाके में अपराध में लिप्त थे.

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com