लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई। प्रदेश सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में संपन्न होने वाली कैबिनेट की बैठक में पुलिसकर्मियों को कोमा में गए पुलिसकर्मियों सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद कर्तव्य पालन के दौरान गंभीर हादसे के चलते लंबे समय तक कोमा में रहने वाले पुलिसकर्मियों को भी असाधारण पेंशन (वेतन के बराबर पेंशन) दी जाएगी। इसके साथ ही कर्तव्य पालन के दौरान अपाहिज होने वाले पुलिस व अग्निशमन सेवा के अधिकारियों व कर्मचारियों को अनुग्रह राशि दिए जाने के संबंध में भी सोमवार को कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव आएगा। जून 2018 में डीजीपी ओपी सिंह ने आगरा व कानपुर में हादसे में शिकार हुए दो पुलिसकर्मियों के कोमा में जाने का मामला सामने आने के बाद शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था।
अभी तक यूपी पुलिस असाधारण नियमावली 1975 के तहत ऐसे अराजपत्रित पुलिस कर्मी, जो डाकुओं या सशस्त्र अपराधियों या विदेशी प्रतिरोधियों से लड़ने के दौरान शहीद होते हैं। उनके परिवार को असाधारण पेंशन दी जाती है। । कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद कर्तव्य पालन के दौरान गंभीर हादसे के चलते लंबे समय तक कोमा में रहने वाले पुलिसकर्मियों को भी असाधारण पेंशन (वेतन के बराबर पेंशन) दी जाएगी। इसके साथ ही कर्तव्य पालन के दौरान अपाहिज होने वाले पुलिस व अग्निशमन सेवा के अधिकारियों व कर्मचारियों को अनुग्रह राशि दिए जाने के संबंध में भी सोमवार को कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव आएगा।