ब्रेकिंग:

कैबिनेट की बैठक के लिए अल्मोड़ा पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को अल्मोड़ा के कोसी कटारमल में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कई प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलेगी। प्रदेश की जल नीति, खनन नीति, कुछ विभागों की नियमावली, अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना के नाम से नया विश्वविद्यालय बनाने जैसे प्रस्ताव बैठक में आ सकते हैं। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री रावत आज देहरादून से प्रस्थान करके आईटीबीपी हेलीपैड पहुंचे। जहां से वह जीबी पंत हिमालय पर्यावरण सतत विकास संस्थान कोसी कटारमल पहुंचे। पंचायत चुनाव आचार संहिता के बाद यह पहली मंत्रिमंडल की बैठक है। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और लोकनिर्माण विभाग की कुछ नियमावलियां, भूमि सर्किल रेट का निर्धारण, मुख्यमंत्री राहत कोष नियमावली में बदलाव और पर्यटन विभाग की कुछ योजनाओं को मंजूरी मिलने की संभावना है। बैठक के बाद जीबी पंत संस्थान से प्रस्थान करके मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। वहां विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री रावत आज देहरादून से प्रस्थान करके आईटीबीपी हेलीपैड पहुंचे। जहां से वह जीबी पंत हिमालय पर्यावरण सतत विकास संस्थान कोसी कटारमल पहुंचे।  निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज से प्रस्थान कर आईटीबीपी हेलीपैड बिमोला पहुंचकर देहरादून के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। बैठक के लिए सभी कैबिनेट मंत्री और मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह सहित अन्य उच्च अधिकारी देहरादून से अल्मोड़ा पहुंचे हैं।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com